DP ka full form in Hindi ! Explained in detail

DP ka full form ! What is the meaning of DP in Hindi?


हेलो दोस्तों, हमने बहुत बार लोगो को कहते हुए सुना की उस आदमी की WhatsApp DP बहुत ही अच्छी है | पर क्या आप जानते है DP का मतलब क्या होता है?आज मैं आपको  बताऊंगा की DP क्या होता है और कैसे आप भी तारीफें बटोरने वाली DP लगा सकते है

DP ka full form ! 

DP का मतलब अलग अलग जगह पर अलग अलग होता है | आपको हर छेत्र  में इस शब्द का प्रयोग मिल जाएगा  और इसलिए यह समझना ज़रूरी है की हम किस छेत्र  की बात कर रहे है |

Table Of Contents

  1. DP full form in Social Media- WhatsApp, Facebook
  2. DP full form in Electrical
  3. DP full form in Banking
  4. DP full form in School

DP full form in Social Media- WhatsApp, Facebook

DP का full form होता है Display Picture. यह वह फोटो है जो आपको सभी Social Media Platform जैसे की  Facebook , WhatsApp , TikTok और Instagram पर दिखती है. किसी की भी Profile का यह एक मुख्य आकर्सण होता है | जैसे की आप नीचे देख सकते है की Facebook , WhatsApp और Instagram पे DP कैसे दिखती है |
Facebook DP Full Form

DP meaning aur DP kaise badlein

नीचे मैं आपको बताऊंगा की DP कैसे बदली जा सकती है ताकि अगली बार अगर कोई आपसे कहे की कोई अच्छी DP लगाओ तो आप आराम से अपनी DP बदल सकें -

1. WhatsApp DP - Full Form और  कैसे बदलें-

  • WhatsApp खोल कर राइट में बनें 3 बिंदुएं को Click करें 
  • Settings पर Click करके अपने नाम के आगे Arrow button को Click करें 
  • Edit पर Click करके Gallery में जाकर नई Photo को सेलेक्ट करें और OK दबाएं 

DP full form WhatsApp

2. Facebook DP-  Full Form और  कैसे बदलें -

  • Facebook खोलकर Update Profile Picture पर Click करें 
  • Gallery में जाकर नई Photo को सेलेक्ट करें और OK दबाएं
    Facebook DP full form and change

3. Instagram DP - Full Form और  कैसे बदलें-

  • Instagram खोल कर राइट में बनें Profile को Click करें 
  • Edit Profile पर Click करके Camera button को Click करें 
  • Gallery में जाकर नई Photo को सेलेक्ट करें और OK दबाएं 

DP full form in Electrical

Electrical फील्ड में भी DP शब्द का बहुत प्रयोग करा जाता है | इसका मतलब Double Pole होता है और इनके बीच में ट्रांसफार्मर को रखा जाता है | कभी कबार  DP का मतलब Distribution Panel भी होता है जो की Supply System का हिस्सा  होता है |
DP in Electrical

DP full form in Banking

आप लोगो ने कई  बार बैंक में भी DP शब्द सुना होगा | बैंकिंग क्षेत्र  में DP का मतलब होता Depository Participant. यह  Depositors और Investors के बीच के एजेंट को कहा जाता है | 

DP full form in School

जब कभी हम स्कूल से जुड़े हुए DP की बात करते है तो उसका मतलब होता है Diploma Programm. यह अलग अलग subjects में करि गई पढाई की डिग्री को कहा जाता है | 

अगर आपको लगता है की यह आर्टिकल से आप लोगो को DP का full form समझ आ गया है और कुछ नया जानने  को मिला है तो अपने दोस्तों के साथ इसको ज़रूर share करें | 

Oldest